सूरज डूबा है हिंदी लिरिक्स – Sooraj Dooba Hai Hindi Lyrics (Arijit Singh, Aditi Singh Sharma, Roy)

मूवी या एलबम का नाम : रॉय (2015) संगीतकार का नाम – अमाल मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुमार गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, अदिति सिंह शर्मा मतलबी हो जा ज़रा मतलबी दुनिया की सुनता है क्यों ख़ुद की भी सुन ले कभी कुछ बात ग़लत भी हो जाए कुछ देर ये दिल भी खो जाए बेफिकर धड़कनें, इस तरह से चले शोर गूंजे यहाँ से वहाँ सूरज डूबा है यारों दो घूँट नशे के मारो रस्ते भुला दो सारे घरबार के सूरज डूबा है यारों दो घूँट नशे के मारो ग़म तुम भुला दो सारे संसार के Ask me for anything I can give you everything रस्ते भुला दे सारे संसार के Ask me for anything I can give you everything ग़म तुम भुला दो सारे संसार के अता-पता रहे ना किसी का हमें यही कहे ये पल ज़िन्दगी का हमें के ख़ुदग़र्ज़ सी, ख्वाहिश लिए बे-सांस भी हम तुम जियें है गुलाबी गुलाबी समां  सूरज डूबा है यारों… चले नहीं, उड़े आसमां पे अभी पता न हो, है जाना कहाँ पे अभी कि बेमंज़िलें, हो सब रास्ते दुनिया से हो ज़रा फासले कुछ खुद से भी हो दूरियां सूरज डूबा है यारों…

You may also like...