धक धक करने लगा हिंदी लिरिक्स – Dhak Dhak Karne Laga Hindi Lyrics (Udit Narayan, Anuradha Paudwal, Beta)

मूवी या एलबम का नाम : बेटा (1992) संगीतकार का नाम – आनंद मिलिंद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल धक-धक करने लगा, हो मोरा जियरा डरने लगा सैंया बैंया छोड़ ना, कच्ची कलियाँ तोड़ ना दिल से दिल मिल गया, मुझसे कैसी ये हया तु है मेरी दिलरुबा, क्या लगती है, वाह रे वाह धक धक करने लगा… अपना कहा जो पिया तूने मुझे, मैं मीठे-मीठे सपने सजाने लगी देखा मेरी रानी जब मैंने तुझे, मेरी सोई-सोई धड़कन गाने लगी जादू तेरा छाने लगा, मेरी नस-नस में समाने लगा ख़ुद को मैं भुलाने लगा, तुझे साँसों में बसाने लगा रिश्ता, अब ये रिश्ता, साथी टूटेगा न तोड़े कभी दिल से दिल मिल गया… उलझी है काली-काली लट तेरी, ज़रा इन ज़ुल्फ़ों को सुलझाने तो दे इतनी भी क्या है जल्दी तुझे, घड़ी अपने मिलन की तु आने तो दे ऐसे न बहाने बना, मेरी रानी, अब तो बाहों में आ ऐसे न निगाहें मिला, कोई देखेगा तो सोचेगा क्या मस्ती छाई है मस्ती, आके लग जा गले से अभी धक-धक करने लगा…

You may also like...