ऐ जाते हुए लम्हों हिंदी लिरिक्स – Ae Jaate Hue Lamhon Hindi Lyrics (Roop Kumar Rathod, Border)

मूवी या एलबम का नाम : बॉर्डर (1998) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर गाने के गायक का नाम – रूप कुमार राठोड़ ऐ जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो मैं भी तो चलता हूँ, ज़रा उनसे मिलता हूँ जो इक बात दिल में हैं, उन से कहूँ तो चलूँ, तो चलूँ… उनके चेहरे की ये नर्मियाँ, उनके जुल्फों की ये बदलियाँ उनकी आँखों के रोशन दीये, उनके होंठों की ये सुर्खियाँ सब उनके हैं जलवे, मैं चलने से पहले साँसों में, आँखों में, ख्वाबों में, यादों में और इस दिल में उनको छुपा के रखूँ तो चलूँ, तो चलूँ… मैं कहीं भी रहूँ ऐ सनम, मुझको है ज़िन्दगी की कसम फ़ासले आते जाते रहें, प्यार लेकिन नहीं होगा कम जिन्हें चाहूँ, जिन्हें पूजूँ, उन्हें देखूँ, उन्हें छू लूँ ज़रा बातें तो कर लूँ, ज़रा बाहों में भर लूँ मैं इस चाँद से माथे को चूम लूँ तो चलूँ, तो चलूँ…

You may also like...