पाकीज़ा हिंदी लिरिक्स – Pakeezah Hindi Lyrics (Gulraj Singh, Ungli)

मूवी या एलबम का नाम : ऊँगली (2014) संगीतकार का नाम – गुलराज सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मनोज यादव गाने के गायक का नाम – गुलराज सिंह ओ पाकीज़ा रे नैनों से ये दिल गिरा रे ओ पाकीज़ा रे अब दिल में तू ही घिरा रे बातें तेरी लब पहने तो लबों से कई सजदे हों इश्क़ तेरा मेरा रब से ज़्यादा इश्क़ तेरा मेरा पाकीज़ा है ना इश्क़ तेरा मेरा रब से ज़्यादा तुझसे ही ये चाह है पाकीज़ा पाकीज़ा, पाकीज़ा नूर सी हँसी ये कहीं जो बरसाये तू रूह की खुशी तू ये जी ना सहलाये तू हश्र मेरा तू इब्तिदा, उन्स तेरा जावेदा हो ज़िन्दगी कुछ नहीं तेरे बिना इश्क़ तेरा.. ओ पाकीज़ा रे..

You may also like...