मूवी या एलबम का नाम : जिस देश में गंगा बहती है (1960) संगीतकार का नाम – शंकर जयकिशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शैलेन्द्र गाने के गायक का नाम – मुकेश मेरा नाम राजू घराना अनाम बहती है गंगा जहाँ मेरा धाम मेरा नाम राजू… काम नये नित गीत बनाना गीत बना के जहां को सुनाना कोई न मिले तो अकेले में गाना कविराज कहे, न ये ताज रहे न ये राज रहे, न ये राजघराना प्रीत और प्रीत का गीत रहे कभी लूट सका न कोई ये खज़ाना मेरा नाम राजू घराना अनाम… धूल का एक बादल अलबेला निकला हूँ अपने सफ़र में अकेला छुप-छुप देखूँ मैं दुनिया का मेला काहे मान करे, अभिमान करे मेहमान तुझे एक दिन तो है जाना डफ़ली उठा आवाज़ मिला गा मिल के मेरे संग प्रेम तराना मेरा नाम राजू घराना अनाम…
मेरा नाम राजू घराना अनाम हिंदी लिरिक्स – Mera Naam Raju Gharana Anaam Hindi Lyrics (Mukesh, Jis Desh Mein Ganga Behti Hai)
January 15, 2015