मूवी या एलबम का नाम : ज़माने को दिखाना है (1982) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी गाने के गायक का नाम – आर.डी.बर्मन दिल लेना खेल है दिलदार का भूले से नाम ना लो प्यार का प्यार भी झूठा, यार भी झूठा देखो मुझको दिलवालों खाया है धोखा मैंने यार का वादों पे इनके न जाना, बातों में इनकी न आना इनकी मीठी बातें, ये मतवाली आँखे जहर है प्यार का दिल लेना खेल है… इनपे जवानी लुटा दो, या जिंदगानी लुटा दो कुछ भी कर दीवाने, रहेंगे ये अनजाने रोना है बेकार का दिल लेना खेल है…
दिल लेना खेल है हिंदी लिरिक्स – Dil Lena Khel Hai Hindi Lyrics (R.D.Burman, Zamaane Ko Dikhana Hai)
December 10, 2014