मूवी या एलबम का नाम : अरमान (1953) संगीतकार का नाम – एस.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – साहिर लुधियानवी गाने के गायक का नाम – तलत महमूद भरम तेरी वफ़ाओं का मिटा देते तो क्या होता तेरे चेहरे से हम पर्दा उठा देते तो क्या होता मोहब्बत भी तिजारत हो गई है इस ज़माने में अगर यह राज़ दुनिया को बता देते तो क्या होता तेरी उम्मीद पर जी लेते हासिल कुछ नहीं लेकिन अगर यूं भी ना दिल को आसरा देते तो क्या होता
भरम तेरी वफ़ाओं का हिंदी लिरिक्स – Bharam Teri Wafaon Ka Hindi Lyrics (Talat Mahmood, Armaan)
December 18, 2014