मूवी या एलबम का नाम : सनी (1984) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं लोग मिलते हैं, जुदा होते हैं कब बिछड़ जाए हमसफ़र ही तो है कब बदल जाए इक नज़र ही तो है जान-ओ-दिल जिसपे फ़िदा होते हैं और क्या अहद-ए-वफ़ा… बात निकली थी इस ज़माने की जिसको आदत है भूल जाने की आप क्यों हमसे खफ़ा होते हैं और क्या अहद-ए-वफ़ा… जब रुला लेते हैं जी भर के हमें जब सता लेते हैं जी भर के हमें तब कहीं खुश वो ज़रा होते हैं और क्या अहद-ए-वफ़ा…
और क्या अहद-ए-वफ़ा हिंदी लिरिक्स – Aur Kya Ahad-e-Wafa Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Sunny)
December 9, 2014