आज की रात पिया हिंदी लिरिक्स – Aaj Ki Raat Piya Hindi Lyrics (Geeta Dutt, Baazi)

मूवी या एलबम का नाम : बाज़ी (1951) संगीतकार का नाम – एस.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – साहिर लुधियानवी गाने के गायक का नाम – गीता दत्त आज की रात पिया दिल ना तोडो मन की बात पिया मान लो दिल की कहानी, अपनी ज़ुबानी, तुमको सुनाने आई हूँ आँखों में ले के सपने सुहाने, अपना बनाने आई हूँ छोड़ के साथ पिया मुँह ना मोड़ो, मन की बात … चंदा भी देखे, तारें भी देखे, हम को गगन की ओट से घायल किया है दिल तुमने मेरा, मीठी नज़र की चोट से थाम के हाथ पिया, यूँ ना छोड़ो, मन की बात ..

You may also like...