मूवी या एलबम का नाम : प्यार किया तो डरना क्या (1998) संगीतकार का नाम – जतिन ललित हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – कमाल खान I Love You All दोस्तों, ना कोई मंजिल है, ना कोई साथी है फिर भी निकल पड़ा हूँ घर से शायद जिसकी तलाश है वही साथी है, वही मंज़िल है ओ ओ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना सपनों में रोज़ आये, आ ज़िन्दगी में आना (सनम) मेरा ख्वाब मेरे ख्यालों की रानी किसी दिन बनेगी हमारी कहानी ऐ मेरी बेखुदी, ये कसम मैंने ली प्यार में एक दिन मेरी जान तुझे है पाना सपनों में रोज़ आये… किसी खूबसूरत परी जैसी होगी मुझे क्या पता दिलरुबा कैसी होगी सोचता हूँ तुझे चाहता हूँ तुझे दिल मेरा कह रहा सारे फासले मिटाना ओ ओ जाने जाना…
ओ ओ जाने जाना हिंदी लिरिक्स – O O Jaane Jaana Hindi Lyrics (Kamaal Khan, Pyar Kiya To Darna Kya)
November 9, 2014