मूवी या एलबम का नाम : झील के उस पार (1973) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आर.डी.बर्मन गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार क्या नज़ारे क्या सितारे सबको है इंतज़ार सब हैं बेक़रार तू कब सब देखेगी हर कली में हर गली में देखेगी मेरा प्यार प्यार की बहार तू सब जब देखेगी क्या नज़ारे क्या सितारे… बादल अम्बर पे यूँ ही आता जाता रहेगा तेरे रेश्मी आँचल की तरह लहराता रहेगा क़दमों की धूल चूमेगी ये फूल तू जब सब देखेगी हर कली में… मन में तू ऐसे समायी जैसे नदिया में नीर मेरे नैनों के दर्पण में लगी है यूँ तेरी तसवीर अपना ये रूप, ये छाँव धूप तू जब सब देखेगी क्या नज़ारे क्या सितारे…
क्या नज़ारे क्या सितारे हिंदी लिरिक्स – Kya Nazaare Kya SItaare Hindi Lyrics (Kishore Kumar, Jheel Ke Us Paar)
November 26, 2014