ग़ज़ब का है दिन हिंदी लिरिक्स – Gazab Ka Hai Din Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Udit Narayan, Qayamat Se Qayamat Tak)

मूवी या एलबम का नाम : क़यामत से क़यामत तक (1988) संगीतकार का नाम – आनंद मिलिंद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी गाने के गायक का नाम – उदित नारायण, अलका याग्निक ग़ज़ब का है दिन, सोचो ज़रा ये दीवानापन, देखो ज़रा तुम हो अकेले, हम भी अकेले मज़ा आ रहा है, क़सम से ग़ज़ब का है दिन… देख लो हमको करीब से आज हम मिले हैं नसीब से ये पल फिर कहाँ और ये मंज़िल फिर कहाँ ग़ज़ब का है दिन… क्या कहूँ, मेरा जो हाल है रात दिन, तुम्हारा खयाल है फिर भी, जान-ए-जां मैं कहाँ और तुम कहाँ ग़ज़ब का है दिन…

You may also like...