बाज़ीगर ओ बाज़ीगर हिंदी लिरिक्स – Baazigar O Baazigar Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Baazigar)

मूवी या एलबम का नाम : बाज़ीगर (1993) संगीतकार का नाम – अनु मालिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आरजू लखनवी गाने के गायक का नाम – अलका याग्निक, कुमार सानू ओ मेरा दिल था अकेला, तूने खेल ऐसा खेला तेरी याद मे जागूँ रात भर बाज़ीगर ओ बाज़ीगर, तू है बड़ा जादूगर बाज़ीगर मैं बाज़ीगर, दिलवालों का मैं दिलबर ओ दिल ले के दिल दिया है, सौदा प्यार का किया है दिल की बाज़ी जीता दिल हार कर बाज़ीगर ओ बाज़ीगर, तू है बड़ा जादूगर चुपके से आँखों के रस्ते, तू मेरे दिल में समाया चाहत का जादू जगा के मुझको दीवाना बनाया पहली नज़र में बनी है, तू मेरे सपनों की रानी याद रखेगी ये दुनिया, अपनी वफ़ा की कहानी ओ मेरा चैन चुरा के, मेरी नींदें उड़ा के खो न जाना किसी मोड़ पर बाज़ीगर मैं बाज़ीगर… धक धक धड़कता है ये दिल, बोलो ना क्या कह रहा है पास आओ बता दूँ, ना बाबा डर लग रहा है मुझको गलत ना समझना, मैं नहीं बादल आवारा दिल की दीवारों पे मैंने, नाम लिखा है तुम्हारा ओ तेरे प्यार पे क़ुरबान, मेरा दिल मेरी जान तुझे लग जाये मेरी उमर बाज़ीगर ओ बाज़ीगर…

You may also like...