मूवी या एलबम का नाम : बाप रे बाप (1955)
संगीतकार का नाम –
ओ.पी.नय्यर
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट –
जां निसार अख्तर
गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, आशा भोसले
पिया पिया पिया
पिया पिया पिया मेरा जिया पुकारे
हम भी चलेंगे सैय्याँ संग तुम्हारे
चोरी चोरी चोरी
चोरी चोरी चोरी कहे हमें पुकारे
तुम तो बसी हो गोरी मन में हमारे
पिया पिया पिया…
ये खींचू-खींचू हमसे, चले हो कहाँ सैय्याँ
मैं लागूं तोरे पैंया, ना छोड़ मोरी बैंया
ये छब मतवारी, ये मुख गोरा गोरा
ना देखो देखो ऐसे, कि जिया डोले मोरा
भोले भाले नैना मेरे जाने क्या इशारे
तुम तो बसी हो गोरी…
पिया पिया पिया…
मैं पिया तोरी छाया, मै संग संग डोलूं
तू जाये जहाँ सैंया, मैं साथ तेरे हो लूं
ये रुत मन भाती, ये दिन मदमाते
ओ देखो गोरी हम-तुम चले हैं हँसते गाते
मेरे पिया झूमे जिया, झूमे ये नज़ारे
तुम तो बसी हो गोरी…
पिया पिया पिया…