मूवी या एलबम का नाम : सरस्वतीचन्द्र (1968)
संगीतकार का नाम – कल्याणजी आनंदजी
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इन्दीवर
गाने के गायक का नाम – मुकेश
हमने अपना सब कुछ खोया, प्यार तेरा पाने को
छोड़ दिया क्यों प्यार ने तेरे, दर-दर भटकाने को
प्यार तेरा पाने को
हमने अपना सब कुछ…
वो आँसू जो बह नहीं पाए, वो बातें जो कह नहीं पाए
दिल में छुपाए फ़िरते हैं हम, घुट कर मर जाने को
प्यार तेरा पाने को
हमने अपना सब कुछ…
उसकी रहे तू जिसकी हो ली, तुझको मुबारक़ प्यार की डोली
बैठ गए हम ग़म की चिता पर, ज़िन्दा जल जाने को
प्यार तेरा पाने को
हमने अपना सब कुछ…