मूवी या एलबम का नाम : रागिनी (1958)
संगीतकार का नाम –
ओ.पी.नैय्यर
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – क़मर जलालाबादी
गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, आशा भोंसले
मैं बांगाली छोकरा, कोरुं प्यार को नोमोश्कारम
मैं मद्रासी छोकरी, मुझे तुमसे प्यारम (शोत्ती रे)
हमरे बांगला देश में हर गोरी के लम्बे बाल
लुचिर उपोर पोर दाल, लोखी नाचे ताले-ताले
खाये शुधु मच्छी झाल खाये गो, शुधु खाये गो
हमरे बांगला देश में हर गोरी के लम्बे बाल
आज तो हर बाजार में सैय्याँ मिलता नकली माल
करुँगी तेरे वास्ते सोला सिंगारम
(मोरे जाई मोरे जाई)
मैं मद्रासी छोकरी…
तुम जो सुनो बांगाली गाना मोनवा जाये झूम
शोखी-गो तोमाय कैमोन कोरे पाबो
तुम जो सुनो बांगाली गाना मोनवा जाये झूम
देरेना देरेना धीमतानादेरेना
मेरे बांके नाच की सैय्याँ मची रूस में धूम
(ओरे बाबा)
मैं हूँ पायल साजना और तू झंकारम
मैं मद्रासी छोकरी…
सच पूछो तो मेरे दिल में प्यार इल्ले-इल्ले
ओ बांगाली मेरा हो जा कहती है मिस पिल्लै
सच पूछो तो मेरे दिल में प्यार इल्ले-इल्ले
ओ बांगाली मेरा हो जा कहती है मिस पिल्लै
पप्पी तुझे पुकारती गंगोली यारम
(की बौले रे)
मेरा हो जा साजना फिर बेड़ा पारम
मैं बांगाली छोकरा…