मूवी या एलबम का नाम : लव इन टोक्यो (1966)
संगीतकार का नाम – शंकर जयिकशन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हसरत जयपुरी
गाने के गायक का नाम – मो.रफ़ी
जापान, लव इन टोक्यो
ले गई दिल गुड़िया जापान की
पागल मुझे कर दिया
जापान, लव इन टोक्यो
ये तो शहर मस्ताना, जिसका अन्दाज़ माशूक़ाना
देता है प्यार का पैमाना, करता है सबको दीवाना
ले गई दिल…
देखो वो गोरी-गोरी राहें, हमको इशारों से बुलाएँ
कितनी रंगीन हैं फ़िज़ाएँ, जापानी परियां मुस्कुराएं
ले गई दिल…
नाचे हर मोड़ पे जवानी, कहती है प्यार की कहानी
आई वो कैबरे की रानी, जिसकी अदा में ज़िन्दगानी
ले गई दिल…