मूवी या एलबम का नाम : तीसरी मंजिल (1966)
संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी
गाने के गायक का नाम – मो.रफ़ी, आशा भोंसले
आजा आजा मैं हूँ प्यार तेरा
अल्लाह अल्लाह इन्कार तेरा
ओ आजा, आह आह आजा…
ओ तुमपे हज़ारों की आँखें, चाहिये तुमको सहारा
पल्कों मैं आओ छुपा लूँ, नाज़ुक तन है तुम्हारा
ओ आजा…
आजा आजा मैं हूँ प्यार तेरा…
हो मेरा ख़याल तुझे है, मैंने अभी यही जाना
सच्चा है प्यार कि झूठा, ये है मुझे आज़माना
ओ आजा…
आजा आजा देखूँ प्यार तेरा…
ओ रखना था दिल पे हमारे, हाथ छुड़ा के चली हो
ओ जी हाँ ज़रा ये भी कहिये, आग लगा के चली हो ओ
ओ आजा…
आजा आजा देखो प्यार तेरा…