मूवी या एलबम का नाम :दिलवाले (1994)
संगीतकार का नाम – नदीम-श्रवण
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – कुमार सानु, अलका याग्निक
सातों जनम में तेरे, मैं साथ रहूँगा यार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार
सपना समझके भूल न जाना ओ दिलवाले साथ निभाना
साथ निभाना दिलदार
सातों जनम में तेरे…
सुन मेरी शहज़ादी मैं हूँ तेरा शहज़ादा
बाहों में लेके तुझे मैं करता हूँ वादा
ऐ जान-ए-तमन्ना मेरी, मैं खाके कसम तेरी
ये करता हूँ इकरार
मर भी गया तो…
एहसास नहीं तुझको मैं प्यार करूँ कितना
कर दूंगी तुझे पागल चाहूंगी सनम इतना
दामन न कभी छूटे, तोड़े न कभी टूटे
जो रिश्ता जुड़े एक बार
मर भी गया तो…