मूवी या एलबम का नाम : रोटी (1974)
संगीतकार का नाम – लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी
गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, लता मंगेशकर
गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर
गोरा रंग दो दिन में ढल जायेगा
मैं शमा हूँ तू है परवाना
मुझसे पहले तू जल जायेगा
गोरे रंग पे न इतना…
रूप मिट जाता है
ये प्यार ऐ दिलदार नहीं मिटता
हो फूल मुरझाने से
गुलज़ार ओ सरकार नहीं मिटता
क्या बात कही है, होय (ओये) तौबा
ये दिल बेईमान मचल जायेगा
गोरे रंग पे न इतना…
ओ आपको है ऐसा इनकार
तो ये प्यार यहीं छोड़ो
ओ प्यार का मौसम है
बेकार की तकरार यहीं छोड़ो
हाथों मे हाथ ज़रा दे दो
बातों में वक्त निकल जायेगा
गोरे रंग पे न इतना…
ओ मैं तुझे कर डालूं
मसरूर नशे में चूर तो मानोगे
ओ तुमसे मैं हो जाऊं
कुछ दूर ऐ मगरूर हो मानोगे
तू लाख बचा मुझसे दामन
ये हुस्न का जादू चल जायेगा
गोरे रंग पे न इतना…