मूवी या एलबम का नाम : पराया धन (1971)
संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी
गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले, किशोर कुमार
आओ झूमें गायें मिलके धूम मचायें
चुनले गम के कांटे, खुशियों के फूल खिलाएं
ये मिट्टी चमके ऐसे, चमके रे सोना जैसे
सुन्दर अपना गाँव, ठंडी ठंडी छाँव
गाये मस्त हवाएं
आओ झूमें गाएँ…
ये गलियाँ जग से न्यारी, ये कलियाँ प्यारी प्यारी
ऐसी है ये बस्ती, इस बस्ती में परदेसी
आए तो न जाये
आओ झूमें गायें…
हरियाली तुम ये लाये, इस बन में बाग लगाएं
कितने दिन हम तरसे, रिमझिम सावन बरसे
छाए काली घटाएं
आओ झूमें गाये…