मूवी या एलबम का नाम : डॉन (1978)
संगीतकार का नाम –
कल्याणजी-आनंदजी
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट –
इन्दीवर
गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले
ये मेरा दिल, प्यार का दीवाना
दीवाना, दीवाना, प्यार का परवाना
आता है मुझको, प्यार में जल जाना
मुश्किल है प्यारे, तेरा बच के जाना
ये मेरा दिल…
दिल वो चाहे जिसे, चाहे जिसे उसे पाए
प्यार वो, यार के जो नाम पे ही मिट जाए
जान के बदले में, जान लो नज़राना
ये मेरा दिल…
पल पल इक हलचल, दिल में एक तूफां है
आने को है वो मंज़िल, जिसका मुझे अरमां है
भूलेगा ना तुझे, दिल का ये टकराना
ये मेरा दिल…