मूवी या एलबम का नाम : ज़हरीला इंसान (1974)
संगीतकार का नाम –
आर.डी.बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट –
मजरूह सुल्तानपुरी
गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार
ओ हंसिनी मेरी हंसिनी, कहाँ उड़ चली
मेरे अरमानों के पंख लगा के, कहाँ उड़ चली
आजा मेरी सांसो में महक रहा रे तेरा गजरा
आजा मेरी रातों में लहक रहा रे तेरा कजरा
ओ हंसीनी….
देर से लहरों में कमल संभाले हुए मन का
जीवन ताल में भटक रहा रे तेरा हंसा
ओ हंसीनी…