मूवी या एलबम का नाम : सज़ा (1951)
संगीतकार का नाम – एस.डी.बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजिंदर कृष्ण
गाने के गायक का नाम – संध्या मुखर्जी
ये बात कोई समझाये रे
क्यूं आज नज़र शरमाये रे
मैंने दिल से कहा, क्या बात है
कहा दिल ने, मिलन की रात है
काहे घूंघट में, मुखड़ा छुपाये रे
क्यूं आज नज़र शरमाये…
मेरा मनवा, मनाये रंगरलियाँ
पास आ गयी हैं साजन की गलियाँ
मेरी चुनरी हवा में लहराई रे
क्यूं आज नज़र शरमाये…
ओ देखो-देखो बजी शहनाईयाँ
मोहे आने लगी अंगड़ाईयाँ
मेरी पतली क़मर बलखाई रे
क्यूं आज नज़र शरमाये…