मूवी या एलबम का नाम : सज़ा (1951)
संगीतकार का नाम –
एस.डी.बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजिंदर कृष्ण
गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर
हम प्यार की बाज़ी हारे, दिल रोये दर्द के मारे
बलमवा चले गये, बलमवा चले गये
मेरी आशाओं के तारे, टूट गये सारे
सजनवा चले गये, बलमवा चले गये
वो बेदर्दी क्या जाने मेरे दर्द भरे अफसाने
मैं कहूँ जिया से भूल, जिया न माने, जिया न माने
लो छाये बादल कारे, ओ मेरे प्यारे
सजनवा चले गये, बलमवा चले गये
हम प्यार की बाज़ी हारे…
दिल घड़ी-घड़ी भर आये, और चैन कहीं ना पाये
कोई जा कर मेरे सजन से, ये बात मेरी कह आये
हम फिरेंगे मारे-मारे, ओ द्वारे-द्वारे
सजनवा चले गये, बालमवा चले गये
हम प्यार की बाज़ी हारे…