मूवी या एलबम का नाम : आलाप (1977)
संगीतकार का नाम – जयदेव
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राही मासूम रज़ा
गाने के गायक का नाम – येसुदास
ज़िन्दगी को सँवारना होगा
दिल में सूरज उतारना होगा
ज़िन्दगी रात नहीं, रात की तसवीर नहीं
ज़िन्दगी सिर्फ़ किसी ज़ुल्फ़ की ज़ंजीर नहीं
ज़िन्दगी बस कोई बिगड़ी हुई तक़दीर नहीं
ज़िन्दगी को निखारना होगा
ज़िन्दगी को सँवारना होगा…
ज़िन्दगी धूप नहीं, साया-ए-दीवार भी है
ज़िन्दगी ज़ार नहीं, ज़िन्दगी दिलदार भी है
ज़िन्दगी प्यार भी है, प्यार का इक़रार भी है
ज़िन्दगी को उभारना होगा
ज़िन्दगी को सँवारना होगा…