मूवी या एलबम का नाम : आलाप (1977)
संगीतकार का नाम – जयदेव
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हरिवंश राय बच्चन
गाने के गायक का नाम – येसुदास
कोई गाता मैं सो जाता
संसृति के विस्तृत सागर में
सपनों की नौका के अंदर
सुख-दुःख की लहरों पर उठ गिर
बहता जाता, मैं सो जाता
कोई गाता मैं…
आँखों में भरकर प्यार अमर
आशीष हथेली में भर कर
कोइ मेरा सिर गोदी में रख
सहलाता, मैं सो जाता
कोई गाता मैं…
मेरे जीवन का काराजल
मेरे जीवन का हालाहल
कोई अपने स्वर में मधुमय
कर बरसाता मैं सो जाता
कोई गाता मैं…