मूवी या एलबम का नाम : हम दिल दे चुके सनम (1999)
संगीतकार का नाम – इस्माईल दरबार
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – महबूब
गाने के गायक का नाम – कविता कृष्णमूर्ति, मोहम्मद सलामत
हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम
तेरी कसम
ये दुनिया करे सितम
तुझपे मिटेंगे हम
तेरी कसम
हम दिल दे चुके सनम…
उम्मीदें तुम्हीं से हैं मेरे सनम
थामा है तुम्हारा ही ये दामन
भूलेंगे कभी न अब तुम्हें हम
हम दिल दे चुके सनम…
तेरी यादों के साये में गुज़रेगी ये ज़िन्दगी
उस खुदा के बाद तो पूजा होगी बस तेरी
चाहे जो माँग लो सब तुम्हारा है
हम दिल दे चुके सनम…