मूवी या एलबम का नाम : सज़ा (1951)
संगीतकार का नाम – एस.डी.बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट –
राजिंदर कृष्ण
गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर, तलत महमूद
आजा आजा तेरा इंतज़ार है
तुझे ढूंढ रहा मेरा प्यार हैं
आजा आजा..
रोकते हैं दुनिया वाले, प्यार के ये रास्ते
मुश्किलें ही मुश्किलें हैं, दो दिलों के वास्ते
मजबूर मेरा प्यार हैं, मजबूर मजबूर
आजा आजा तेरा इंतज़ार है…
तोड़ सकता है अगर, दुनिया के बंधन तोड़ दे
प्यार करने वाले इस दुनिया से, डरना छोड़ दे
आजा आजा तेरा इंतज़ार हैं…
प्यार की तक़दीर में, लिखी हैं ये मजबूरियां
हाय ये मजबूरियां, ये दो दिलों की दूरियां
मजबूर मेरा प्यार है, मजबूर मजबूर
आजा आजा तेरा इंतज़ार है…