मूवी या एलबम का नाम : मैंने प्यार किया (1989)
संगीतकार का नाम – रामलक्ष्मण
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – देव कोहली, असद भोपाली
गाने के गायक का नाम – एस.पी.बालासुब्रमनियम
मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो, दो न
बोलो न क्यों ये चाँद सितारे
तकते हैं यूँ मुखड़े को तुम्हारे
छूके बदन को हवा क्यों महकी
रात भी है क्यों बहकी बहकी
मेरे सवालों का…
क्यों हो तुम शरमाई हुई सी
लगती हो कुछ घबराई हुई सी
ढलका हुआ सा आँचल क्यों है
ये मेरे दिल में हलचल क्यों है
मेरे सवालों का…
दोनों तरफ़ बेनाम सी उलझन
जैसे मिले हों दुल्हा-दुल्हन
दोनों की ऐसी हालत क्यों है
आखिर इतनी मुहब्बत क्यों है
मेरे सवालों का…