जयकारा जयकारा जयकारा भजन हिन्दी मे लिरिक्स के साथ

जयकारा जयकारा जयकारा -3

मेरे गुरु का द्वारा बड़ा प्यारा

बापू के दर आएगा जो

तर जाएगा तर जाएगा ।

इस दर पे है खुशियाँ मिलती

रहमत की बरसाते होती

भक्ति का मिले है खजाना

किस्मत वाले दर पे आते

सुखों से झोली भर जाते

पाप मिट जाए है सारा

झोली भक्तों की आप हो भरते

करुणा नजर आप हो करते

दुख मिटे तेरा सारा – – –

Listen Audio 

You may also like...