तुम हो मेरा जीवन मेरी पूजा सदगुरुजी
तुम से मेरा नाता एक साँचा सदगुरुजी
जग रूठ जाए तो भी गम नहीं गम नहीं
तु नही रूठना साँई बस तू ही बस तू ही
तू मेरा मैं तेरा – 2 बस यही साथ है
तुम हो मेरा जीवन – – –
सेवा पूजा तेरी मैं करूँ मैं करूँ
प्रीत में तेरी पागल बन फिरूं बन फिरूं
तू मिला सब मिला दिल मेरा यूँ खिला
बस यही चाह है – – –
साँझ सवेरे दर्शन मैं करूँ मैं करूँ
पल पल याद में तेरी मैं डूबूँ मैं डूबूँ
हाथ ये थाम ले, बस तेरा मान ले
बस यही आस है – – –
तू ही है रब मेरा सच कहूँ सच कहूँ
सूरत प्यारी देख के खुश रहूँ खूश रहूँ
साँस में नाम हो तेरा ही नाम हो
बस यही बात है – – –
तुम हो मेरा जीवन – – –