सदगुरू भगवान हमे शरणागति देना भजन हिन्दी मे लिरिक्स के साथ

सदगुरू भगवान हमे शरणागति देना

शरणागति देना अनन्य भक्ति देना

आप से हो प्यार हमे ऐसी मति देना

तेरा ही प्रेम मेरे जीवन का सार है

तेरे बिना तो ये जग में सब कुछ निस्सार है

दुनिया के भोगों से हमको बचा लेना

हितकर हो दाता बस वो ही हमें देना

 कामना व वासना से हमको बचाना

गिरते इस जीवन को ऊंचा उठाना

मन को वश करने की नीति हमें देना

तेरे ही चरणों की प्रीति हमें देना

तेरे ही हाथों में मेरी पतवार है

तू ही तो दाता हम सबका आधार है

भटकी ये नैया किनारे लगा देना

दोषों को मेरे तुम दूर भगा देना

सबसे प्रभु प्यारा है तेरा ये मुखड़ा

दर्शन से मिटता है दिल का हर दुखड़ा

दर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देना

सेवा का अपनी हमे सौभाग्य हमें देना

तेरे दर पे ही आके होता कल्याण है

तेरी ही कृपा से तन में ये प्राण है

अपनी ही गुरुवर गुरुवर प्रसन्नता हमें देना

दुःख हो या सुख हो बस समता हमें देना

विषयों व भोगों ने हमको गिराया

धोखा ही धोखा बस हमने था खाया

आखों से माया का पर्दा हटा देना

झूठी ये दुनिया है सत्य दिखा देना

दुनिया के रिश्ते व नाते है झूठे

मौका देख अपने है अपनों को लूटे

नश्वर इन रिश्तों से मोह हटा देना

मन की हर भ्रान्ति को तुम ही मिटा देना

 तुमसे ना हो कभी भी अब जुदाई

तेरे ही संग से है सबकी भलाई

पापों का नाशक सत्संग हमें देना

तेरी प्रेमाभक्ति से रंग हमें देना

You may also like...