रामा रे रामा रे रामा रे भजन हिन्दी मे लिरिक्स के साथ

रामा रे रामा रे रामा रे रामारे जय बापूआसाराम

आया रे आया रे आया रे आया तेरीशरण में आया

पाया रे पाया रे पाया रे पायातुझसे ही सब कुछ पाया

तुम दाता मेरे पिता माता मेरेतेरी सेवा में करता रहूं

मानाहै माना है माना है माना तुमको ही सब कुछ माना

तुम सुख कारी भवभय हारी तुम्हेयाद में करता रहूं

तारा रे तारा रे तारा रे तारा ,कितनो को तुमने तारा

तू ही रब है मेरा,तू ही सब है मेरा,तुझे निशदिन में सिमरु

प्याराहै प्यारा है प्यारा है प्यारा तू सबसे है प्यारा

तू मनभावन ,निर्मल पावनतेरी प्रीती में डूबा रहूं

पानाहै पाना है पाना है पाना ,प्यार तेरा बस पाना

तेरा प्यार मिला ,जीवन ये खिलातेरी महिमा में कैसे कहूं

मारा रे मारा रे मारा मारा दोषों को तुमने मारा

तू ही मेरा खुदा कभी हो नजुदातेरी रहमत को पता रहू

भायारे भाया रे भाया भाया ,हमको तू ही भाया

मेरी मंजिल तुम मेरा साहिलतुमतेरे गुण ही गाता रहूं

सहारासहारा सहारा सहारातेरा ही बस है सहारा

तीर्थ है यही,तुमसा न कहीतेरा प्रेम में पता रहूं

न्यारान्यारा न्यारा न्यारा तू जुग से है न्यारा

तेरे चरणों में ,है सुख मिलताअब भोगो को में क्या मारू

छाया है छाया है छाया है छायामस्ती का आलम छाया

तेरा ज्ञान प्रभु सबसे ऊँचाउसपे ही में अटल रहूं

जाना है जाना है जानाजाना तुमसे ही सब है जाना

तेरी मूरत ही प्यारी लगती हैनित दर्श में पता रहूं

हमाराहमारा हमारा हमाराबस तू ही है हमारा

तुम नाथ मेरे सदा साथ मेरेतेरानाम ही जपता रहूं

समाया समाया समाया समायाहरघर में तू ही समाया

आधार तुम्ही ,हो सार तुम्हीतुमकोहु में ध्याता रहूं

माया है माया है माया है मायाझूठीजगत की माया

इस सर पे सदा तेराहाथ रहेबसये ही दुआ में करूं

साया रे साया रे साया रे सायासरपे रहे तेरा साया

कभी छूटे न ये दामन तेराविनतीमें यही करूं

नाता है नाता है नाता हैतेराअटूट है ये नाता

तेरे चिंतन में हर पलबीतेतुमसेये अर्ज़ में करू

द्वारा है द्वारा है द्वारा हैद्वारामुक्तिका तू ही द्वारा

मंगल कर्ता,जम दुःख हरतातेरीभक्ति में कर्ता रहू

आधारा आधारा आधारा आधारातेरा नाम ही है आधारा

तेरे हाथो में मेरी डोरीहैअबकोई फिकर क्यों करू

सारा ये सारा ये सारा ये सारातुमपेये जीवन वारा

मेरी नैया को तूने थाम लियातुफानोसे में क्यों डरु

बचाया बचाया बचाया बचाया

मुझे तन ये दिया जीवन येदियातेरातुझको ही अर्पण करू

जगाया जगाया जगाया जगायाज्ञानका दीपक जगाया

तुम जैसा कोई न हित करतातुम्हेशत शत नमन में करू

बनाया बनाया बनाया बनायाबीगादीसभी की बनाया

नश्वर नाते सुख के साथीअब धोखेमेंक्यों रहू

हटाया हटाया हटाया हटायामायाका पर्दा हटाया

Listen Audio

You may also like...