आकर गुरु के द्वार, मैं गुरु का हो गया भजन हिन्दी मे लिरिक्स के साथ

आकरगुरुकेद्वारमैं गुरुकाहोगयादर्शनकरगुरुदेवके, दीवानाहोगयासबसेयेहितकारीहैं, आशुतोषत्रिपुरारीहैंसबकेमंगलकारीहैं, पापपुंजभयहारीहैंपाकरइनकोजीवनये, सुहानाहोगयादर्शनकरगुरुदेवके…………………… ध्यानजोइनकाधरतेहैं, भवसेवोहीतरतेहैंसबकाहितयेकरतेहैं, मूढ़तापलमेंहरतेहैंकृपासेइनकीदुःखसारा, रवानाहोगयादर्शनकरगुरुदेवके…………………… गुरुवरसबसेप्यारेहैं, सारेजगसेन्यारेहैंसबकीआँखोंकेतारेहैं, हमसबकेरखवारेहैंइनकोपाकरकष्टोंसे, अनजानाहोगयादर्शनकरगुरुदेवके…………………… इनकोजबसेपायाहै, मिलीप्रेमकीछायाहैमिटगयीलौकिकमायाहै, मनकोसुकूनआयाहैमेरेसपनोंमेंइनका, अबआनाहोगयादर्शनकरगुरुदेवके…………………… दुर्गुणदोषभगातेहैं, आतमबोधबढ़ातेहैंशाश्वतरंगलगातेहैं, मोहनिशासेजगातेहैंझूठेजगकेरिश्तोंसे, बेगानाहोगयादर्शनकरगुरुदेवके……………………

शांति पुंज भंडार हैं, देते प्रेम अपार हैं -2-

करते भव से पार हैं, जीवन का ये सार हैं -2-

जीवन – – –

इनका नजारा देख के नजराना हो गया -2-

पाकर इनको जीवन ये सुहाना हो गया -2-

आकर गुरु के द्वार मैं गुरु का हो गया -2-

दर्शन कर – – –

गुरुवर सबसे प्यारे हैं, सारे जग से न्यारे हैं -2-

सबकी आँखों के तारे हैं, हम सब के रखवारे हैं -2-

             हम सब – – –

झूठे जग के रिश्तों से बेगाना हो गया

दर्शन कर – – –

ज्ञान का गहरा सागर हैं, भरते सबकी गागर हैं

गुरु ही नटवर नागर हैं, करते भेद उजागर हैं

             करते – – –

इनका नजारा देख के नजराना हो गया

दर्शन कर – –

Listen Audio

You may also like...